बेंगलुरु : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल सीजन-8 के 40वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रिस गेल में तूफानी पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल ने शुरू से ही तूफानी शॉट्स लगाए।
गेल ने महज 22 गेंदों पर ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इसके बाद गेल ने तेजी से शॉट्स लगाते हुए टी-ट्वेटी में अपनी 14वीं सेंचुरी पूरी की। आईपीएल सीजन 8 में गेल की यह पहली सेंचुरी है, जबकि आईपीएल में अब तक उनकी यह पांचवीं सेंचुरी है। गेल पहले से ही आईपीएल में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं। गेल से पहले आईपीएल-8 में एकमात्र सेंचुरी सीएसके की ओर से न्यू जीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने लगाया था।
गेल ने बुधवार को 46 गेंदों में पांच चौके और 11 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। आईपीएल की किसी एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। गेल ने 23 अप्रैल, 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी में 17 छक्के लगाए थे।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को गेल ने शानदार शुरुआत दी। इस मैच में हाफ सेंचुरी के साथ गेल ने एक रेकॉर्ड और अपने नाम किया। गेल किसी एक टी-20 वेन्यू में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
IPL: पंजाब के खिलाफ गेल की तूफानी सेंचुरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय