मुंबई : वैसे तो बॉलिवुड स्टार्स के लिए शुक्रवार खास होता है, लेकिन अभिनेता सलमान खान के साथ देश के लाखों लोगों के लिए बुधवार ऐतिहासिक बन गया। महज सात घंटे में सलमान की जिंदगी के सबसे खौफनाक पल गुजर गए। सलमान रोए, परेशान हुए और राहत की सांस लेकर घर लौट गए।
2002 से चले आ रहे मशहूर हिट ऐंड रन केस में देश के लाखों सिनेप्रेमियों के चहेते सलमान खान का दोष साबित हुआ, उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई और सात घंटे के भीतर दो दिन की अंतरिम जमानत भी मिल गई।
सलमान घर पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों फैन्स वहां पहले ही मौजूद थे। भीड़ हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। उनके घर पर बहुत सी फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं।
इसके पहले, देश भर में सलमान को लेकर दिनभर हलचल मची रही। सुबह करीब 11 बजे सलमान मुंबई की एक सत्र अदालत पहुंचे। 11 बजकर 6 मिनट पर सलमान को कोर्ट रूम के अंदर बुलाया गया, कार्यवाही शुरू हुई। कोर्ट ने माना कि सलमान खान ने शराब पी थी और वही गाड़ी चला रहे थे। सलमान दोषी करार हुए और कोर्ट ने कहा कि सलमान पर लगे तमाम आरोप साबित हो रहे हैं।
सलमान के वकीलों ने जज से मांग की कि सलमान को 3 साल से ज्यादा सजा न हो। सलमान ने मुआवजा देने की भी पेशकश की। दूसरी तरफ, सरकारी वकील ने 10 साल की सजा देने की मांग की। 1.20 बजे जज देशमुख कोर्ट रूम में पहुंचे और कुछ ही देर में सलमान को पांच साल की सजा सुना दी।
इसके बाद, सलमान खान की ओर से देश के सबसे उम्दा वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने मुंबई हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका की सुनवाई के लिए अपील की। अर्जेंट मेंशन की अर्जी पर सुनवाई की इजाजत मिली और सुनवाई भी हो गई। 4.48 बजे कोर्ट ने सलमान खान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी। जमानत मिली तो ऑर्डर की कॉपी सेशंस कोर्ट में देने की बात सामने आई।
आम तौर पर शाम को आए कोर्ट ऑर्डर की कॉपी अगले दिन से पहले नहीं मिलती, लेकिन सेशंस कोर्ट में कहा गया कि कॉपी कुछ देर में मिल जाएगी। सेशंस कोर्ट में भी (जहां आम तौर पर शाम 5.30 बजे के बाद काम नहीं होता) जज ने 5.45 बजे तक इंतजार करने की बात कहकर सलमान से बैठने को कह दिया।
शाम 6.15 बजे तक भी ऑर्डर की कॉपी सेशंस कोर्ट नहीं पहुंची, लेकिन सलमान और जज वहीं बैठे इंतजार करते रहे। आखिरकार, 6.20 बजे फैसले की कॉपी पहुंचते ही सलमान अपने परिवार के साथ कम से कम दो दिन के लिए अपने घर के लिए निकल गए।
हिट ऐंड रन: झटपट जमानत लेकर घर पहुंचे सलमान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय