दुनिया के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी और 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके राफेल नडाल का विजयी अभियान रुक चुका है। इंडियन वेल्स के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपेन में शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद से लगातार मैच जीत रहे थे। हालांकि, अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टेलर फ्रिट्ज ने उन्हें 3-6, 6-7 के अंतर से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
इंडियन वेल्स के फाइनल मैच में नडाल की शुरुआत बेहद खराब थी और पहले ही सेट में वो 0-4 के अंतर से पिछड़ गए थे। 35 साल के नडाल को इसके बाद इलाज की जरूरत पड़ी और इसके बाद उन्होंने वापसी की। इसके बावजूद वो पहला सेट नहीं बचा सके और अंत में उन्हें 6-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।