आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी क्रिकेटरों और उनके परिवार वालों को सख्त हिदायत दी है। बीसीसीआई ने सख्त कोरोना प्रोटोकॉल लगाए हैं और इसे तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है।
प्रोटोकॉल न टूटे इसके लिए मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में बायो सिक्योर एमआई अरेना तैयार किया है। यह 13 हजार स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है। यह खिलाड़ियों, उनके परिवारों, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ के लिए एक रीक्रिएशनल फैसिलिटी के रूप में काम करेगा।
फ्रेंचाइजी के बयान के अनुसार, यह सुविधा टीम को एकजुट होने में मदद करेगी और इससे क्रिकेटरों को आराम करने और संतुलित जीवन जीने में भी मदद मिलेगी। बयान के अनुसार, एमआई अरेना में टीम और व्यक्तिगत क्षेत्र दोनों शामिल होंगे। यह मुख्य बायो बबल का एक हिस्सा होगा।
इसके अलावा एक फुटसल ग्राउंड, पिकल बॉल कोर्ट, बॉक्स क्रिकेट, फुट वॉलीबॉल, गोल्फ ड्राइविंग रेंज, एमआई बैटलग्राउंड, मिनी गोल्फ, एमआई कैफे और एक किड्स जोन की भी सुविधा होगी।
मुंबई इंडियंस ने तैयार किया 13 हजार स्क्वायर मीटर का बायो-बबल
आपके विचार
पाठको की राय