आईसीसी महिला विश्व कप का 19वां मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड के बीच खेला गया। ऑकलैंड में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को एक विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड के 204 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 16 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इंग्लैंड की तरफ से नैट सिवर ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड की टीम ने इसके बाद एक अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 134 रन बनाए लेकिन इसके बाद मेजबान टीम संघर्ष करते नजर आई। सोफी डिवाइन की अगुआई वाली कीवी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवर में 203 रन पर ही सिमट गई।
न्यूजीलैंड की तरफ से मैडी ग्रीन ने सबसे अधिक रन बनाए और 75 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहीं। इनके अलावा सोफी डिवाइन ने 41 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से केट क्रॉस और सोफी एक्स्लेस्टन ने तीन-तीन विकेट झटके।
रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को एक विकेट से हराया
आपके विचार
पाठको की राय