एक्टर अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं और बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग करते हैं। जिसका ताजा उदाहरण उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है। अमिताभ ने हाल ही में अपनी ट्रैवल करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में शूटिंग के लिए गए हुए हैं। यह दूसरा मौका होगा जब अमिताभ लखनऊ मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग की थी।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर अपनी 6 फोटो बैक टू बैक शेयर की है। जिसमें वह फ्लाइट में अकेले बैठे हुए फोन चलाते और फ्लाइट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिग बी ने अपनी फिल्म का नाम लिए बगैर तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा।