मुंबई । उफ्फ...अब इससे ज्यादा और क्या? फैशन डीवा उर्फी जावेद का हर सिजलिंग लुक देखकर फैंस यही सोचते हैं, कि इससे ज्यादा अब और कितना बोल्ड हो सकता है? लेकिन जरा ठहर जाइए... क्योंकि ये उर्फी जावेद हैं, जो अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से फैंस को सरप्राइज देना बखूबी जानती हैं। बोल्ड और अतरंगी आउटफिट से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली उर्फी जावेद ने अब अपनी इतनी हॉट फोटो शेयर की है कि उस देखकर फैंस कह रहे हैं, उफ्फ...कोई तो रोक लो! जी हां, उर्फी जावेद अपनी नई फोटो में टॉपलेस नजर आ रही हैं। उर्फी ने टॉपलेस होकर सुपर सिजलिंग बेडरूम फोटो शेयर की है। उर्फी का ये अंदाज किसी को भी क्रेजी कर सकता है।
उर्फी फोटो में सिर्फ डेनिम पहने हुए दिखाई दे रही हैं। उर्फी ने जींस के साथ कोई टॉप कैरी नहीं की है। फोटो में उर्फी टॉपलेस होकर बेड पर लेटकर कैमरे की ओर देखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने बोल्ड लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है। उन्होंने आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है। ओपन हेयर में उर्फी बेहद स्टनिंग लग रही हैं। उर्फी जावेद की इस सुपर सिजलिंग फोटो को महज 1 घंटे में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
उर्फी की टॉपलेस फोटों देख फैंस हुए बेकाबू कहा....उफ्फ...कोई तो रोक लो!
आपके विचार
पाठको की राय