जयपुर। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी डा. रघु शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सेचर्चा कर के राजस्थान के एक दर्जन नेताओं की सूची तैयार की है। इन नेताओं को गुजरात चुनाव अभियान का जिम्मा साैंपा जाएगा। उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, जालौर और बांसवाड़ा जिलों के कांग्रेस नेताओं को गुजरात के 30 विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपने का निर्णय हुआ है। इस साल के अंत में गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अपनी-अपनी रणनीति बना रही है। सभी सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को सौंपा जाएगा गुजरात के 30 विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय