उदयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार को एक खनन मजदूर की पत्नी और उसकी तीन साल की बेटी की चट्टान के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मजदूर अपनी पत्नी और बेटी के साथ खेतेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए बाइक से जा रहा था, तभी खान से तीस फीट की ऊंचाई से एक विशाल चट्टान ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना राजसमंद जिले के केलवा क्षेत्र की है। खनन मजदूर उमटी निवासी लक्ष्मण दास वैष्णव (40), पत्नी राजेश्वरी (38) और तीन साल की बेटी खुशी के साथ खेतेश्वर महादेव मंदिर जा रहा था। उसका मंदिर जाने के लिए शार्टकट जाना बेहद घातक साबित हो गया। शार्टकट के लिए वह माइंस के बीच से निकल रहा था।
मां-बेटी पर चट्टान गिरने से, दोनों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय