नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि पौधों के बेहतर विकास के लिए यूरिन का इस्तेमाल करना चाहिए। रविवार को नागपुर में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहाकि, दिल्ली स्थित अपने घर पर वे लंबे समय से इस थैरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहाकि, मैं 50 लीटर कैन में यूरिन इकट्ठा करता हूं। मैं माली को कहाकि इसे पौधों में सींचा जाए। इससे मुझे बदलाव देखने को भी मिला। पानी से सींचे गए पौधों की तुलना में यूरिन सिंचाई वाले पौधे डेढ़ गुना ज्यादा बढ़े। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी ऎसा करने को कहा। गडकरी ने सलाह दी कि यदि संतरे के पौधे को इससे सींचोगे तो आपको फर्क देखने को मिलेगा। आपको पता चलेगा कि पौधे पर फलों व फूलों में वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहाकि, यूरिन में प्रचुर मात्रा में यूरिया और नाइट्रोजन होता है और येे पौधों के लिए पोषण का काम करते हैं। यूरिन सस्ते उर्वरक के तौर पर काम आ सकता है।