वाशिंगटन: आतंकी संगठन अलकायदा के भारतीय विंग की तरफ से जारी वीडियो में सीधे तौर पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया गया है। अलकायदा के भारतीय विंग के चीफ असीम उमर ने वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया है। इस वीडियो का टाइटल है- 'फ्रॉम फ्रांस टू बांग्लादेश: द डस्ट विल नेवर सेटल डाउन'। इस वीडियो में उमर मुस्लमानों पर हमले, वर्ल्ड बैंक, ड्रोन अटैक, आईएमएफ की नीतियों, चार्ली एब्दो, यूएन चार्टर और  नरेंद्र मोदी और मुफ्ती के कथन पर बातचीत कर रहा है।

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है। वीडियो में अल कायदा ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में कई धर्मनिरपेक्ष लेखकों और बुद्धिजीवियों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस वीडियो के सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अल कायदा के चीफ अयमान अल-जवाहिरी की तरफ से पिछले साल भारतीय उपमाहद्वीप में अल कायदा के नए ब्रांच ' कवैदत अल-जिहाद' की घोषणा की गई थी।