दतिया : दतिया में निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ठेकेदार और PWD इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल बाजार मे चल रहे रोड निर्माण के काम में लेटलतीफी और लापरवाही की शिकायत के बाद नरोत्तम मिश्रा निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस दौरान अधूरे निर्माण में गुणवत्ता की कमी और ठेकेदार की लापरवाही सामने आने पर उन्होंने ठेकेदार और इंजीनियर को मौके पर बुलाया। पहले तो नरोत्तम मिश्रा ने दोनों को जमकर फटकार लगाई और एक दिन में काम शुरू न होने पर जेल भिजवाने की चेतावनी भी दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने काम न होने पर इंजीनियर से खुद को सस्पेंड समझने की भी बात कही।