भोपाल : भूकंप के बाद नेपाल को फिर से संवारने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने की अपील की है। भूकंप में मारे गए हजारों लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम ने 5 मई को 11 बजे एक मिनट का मौन रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालय, संस्थान, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक प्रात: 11 बजे एक जगह इकट्ठे होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करें। सड़कों पर पैदल और वाहनों पर चलने वाले नागरिक भी श्रद्धांजलि देने एक मिनट के लिये थम जायें।