भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज जन्माष्टमी पर बरखेड़ी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान यादव समाज द्वारा आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा में भी शामिल हुए।
श्री चौहान मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आरती में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल की प्रतिमा को शोभा यात्रा के रथ में भी विधि-विधान से विराजमान किया।
श्री चौहान ने शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देश की जनता के जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को बेहतर बनाने और आम जनता के कल्याण में सभी योगदान दें।
इस अवसर सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह और श्री ओम यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना
आपके विचार
पाठको की राय