भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 से 22 अगस्त तक दुबई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आगामी अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संदर्भ में संभावित निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता और मध्यप्रदेश का एक प्रतिनिधि-मंडल भी रहेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 19 अगस्त को रात्रि 10.30 बजे मुंबई से दुबई रवाना होंगे। श्री चौहान 20 अगस्त को पूर्वान्ह में दुबई इंटरनेशनल फांइनेंशनल सेंटर (डीआईएफसी) फ्री जोन की यात्रा कर वहाँ के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस अवसर मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केन्द्रित एक प्रेंजेटेशन दिया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आई.टी.ई.सी. के सदस्यों तथा गल्फ पेट्रोकेम के चेयरमेन श्री अशोक गोयल की अध्यक्षता वाली एसोसिएशन के सदस्यों के साथ इंटरएक्टिव सेशन करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के प्रेंजेटेशन के साथ-साथ मुख्यमंत्री का मुख्य भाषण होगा।
अपरान्ह में मुख्यमंत्री नखील प्रापर्टीज की साइट विजिट करेंगे और हायात में ग्लोबल विलेज पर एक प्रेंजेटेशन होगा। श्री चौहान दुबई एक्सपो/दुबई वर्ल्ड सेन्ट्रल भी जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 21 अगस्त को सुबह दुबई से मसदर सिटी, अबू धाबी जायेंगे। वह वहाँ मसदर सिटी फ्री जोन की साइट विजिट करेंगे। इस अवसर पर मसदर के अधिकारियों द्वारा प्रेंजेटेशन दिया जायेगा। अपरान्ह में मुख्यमंत्री इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन एथारिटी और चेम्बर्स-आईबीपीजी, एडीआईए, एडीआईसी, मुबादला ग्रुप के साथ चर्चा करेंगे। इस अवसर पर भी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रेंजेटेशन दिया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दूतावास में अल-दार से मुलाकात करेंगे। शाम को श्री चौहान अबू धाबी से दुबई लौट आयेंगे।
मुख्यमंत्री 22 अगस्त को सुबह बुर्ज खलीफा जायेंगे और वहाँ ईएमएएआर ग्रुप के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद वह डीएमसीसी से भेंट करेंगे। श्री चौहान शाम को दुबई से मुंबई के लिये रवाना हो जायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 से 22 अगस्त तक दुबई दौरे पर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय