मुंबई। एशियाई बाजारों के मिश्रित रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से देश के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 14.07 अंक यानि 0.06 फीसद की गिरावट केसाथ 26,088.76 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स ने पिछले चार सत्रों में 774.09 अंकों की बढ़त दर्ज की थी।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 5.10 अंक यानि 0.07 फीसद गिरकर 7,786.60 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी और तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
उधर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई 0.07 फीसद बढ़त और हांगकांग का हेंगसेंग 0.16 फीसद गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका का डाओ जोंस शुक्रवार को 0.30 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ था।