नसाऊ । वर्ल्ड रिलेज में पुरुषों की 4X100 मीटर रिले रेस में इस बार दुनिया के इस सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट को क्या हो गया, ऐसा सोचने पर लगभग सभी लोग वाकई मजबूर हो गए हैं. गौरतलब है कि उसेन बोल्ट को इस दुनिया में सबसे तेज धावक होने का खिताब हासिल है. इसके बावजूद ये पहला ऐसा मौका रहा, जब उसेन के पैरों को हार की जंजीरों ने पकड़ने की कोशिश की और फाइनली पकड़ ही लिया.
कुछ ऐसी है जानकारी
खबर है कि जमैका की बोल्ट की चार सदस्यीय टीम को जस्टीन गैटलिन और टायसन गे वाली चार सदस्यीय अमेरिकी टीम के आगे हार का सामना करना पड़ा. याद दिला दें कि उसेन को हराने वाले एथलीट कभी डोपिंग के कारण्ा बैन भी हो चुके हैं. टायसन गे वाली चार सदस्यीय अमेरिकी टीम ने वर्ल्ड रिलेज में पुरुषों की इस 4X100 मीटर रिले रेस को जीत लिया. जानकारी है कि अमेरिकी टीम ने 37.38 सेकेंड में रेस पूरी कर ली और इसी के साथ जीत का खिताब हासिल किया. वहीं उसेन बोल्ट की टीम जीतने वाली टीम से 0.30 सेकेंड पीछे रहकर, दूसरे नंबर पर रह गई. इसी के साथ रेस 37.68 सेकेंड में पूरी हो गई.
अमेरिकी टीम का सातवां सबसे तेज प्रदर्शन रहा
वर्ल्ड रिलेज के अब तक के इतिहास में अमेरिकी टीम का यह प्रदर्शन सातवां सबसे तेज प्रदर्शन रहा. हालांकि उसेन बोल्ट की तेजी पहले जैसी ही रही, लेकिन अमेरिकी टीम को दूसरे लेग में एक बड़ा अंतर दिलाने वाले जस्टिन गैटलिन ने अमेरिकी टीम के लिए जीत को अपनी ओर खींचा. अमेरिकी टीम से रॉयल बैली ने बोल्ट के खिलाफ आखिरी लेग में बढ़त को बरकरार रखा.
क्या कहना है गैटलिन का
अब इसी के साथ फाइनल में प्रवेश करने वाली आठों टीमों ने रियो ओलिंपिक 2016 के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया. बोल्ट के साथ उनकी टीम में उनके अलावा अन्य सदस्यों में नेस्टा कार्टर, निकेल एश्मीड व केमार बेली-कोल भी शामिल थे. इस रेस के बाद एक समाचार चैनल ने गैटलिन के हवाले से यह बात कही कि उन्होंने अब जीत की लय को पा लिया है. उनका कहना रहा कि यह तो अभी सत्र की सिर्फ शुरुआत है. उन्हें अभी इससे भी ज्यादा तेज व मजबूत प्रदर्शन करना है.
बोल्ट की टीम को गैटलिन की टीम ने हराया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय