नई दिल्लीः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की मजबूती आई है। निफ्टी 8250 के करीब पहुंच गया है, तो सैंसेक्स में 200 अंकों की उछाल देखने को मिली है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान नजर आ रहा है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़ा है, तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है।
बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.75 फीसदी बढ़ा है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 18500 के करीब पहुंच गया है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 192 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 27202 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 8230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, हिंडाल्को, यस बैंक और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3-1.1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, विप्रो और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
मिडकैप शेयरों में रिसा इंटरनेशनल, ओबेरॉय रियल्टी, केपीआईटी टेक, बजाज होल्डिंग्स और सिम्फनी सबसे ज्यादा 15.5-4.2 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ईएसएस डीईई, बटरफ्लाय, वेसुवीस इंडिया, कैप्रि ग्लोबल और वीनस रेमेडीज सबसे ज्यादा 9.8-5.8 फीसदी तक बढ़े हैं।