इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम इस बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी लेकिन उस मैच में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खेलने की उम्मीद नहीं है। मुंबई ने आईपीएल 2022 से पहले यादव को मोटी रकम के साथ रिटेन किया था। हालांकि, वह इस वक्त चोटिल हैं और ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल है।
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य हैं और अकेले दम पर टीम को कई मैच जीता चुके हैं। उन्होंने हाल के दिनों में राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन किया हैं। ऐसे में उनके नहीं रहने से टीम को थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं।
मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में नहीं मिलेगा सूर्यकुमार यादव का साथ
आपके विचार
पाठको की राय