बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कब OTT पर कदम रखेंगे इस सवाल का जवाब फैंस पिछले कई सालों से मांग रहे थे। शाहरुख खान ने अब से एक साल पहले अपने OTT डेब्यू का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब किंग खान इस बारे में फाइनल अनाउंसमेंट करेंगे। मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह Thumbd Up दिखाते नजर आ रहे हैं और उनके इस पोस्टर पर लिखा है- SRK+
आर्यन के चलते पोस्टपोन किया था प्रोजेक्ट
मालूम हो कि शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अपने डेब्यू को लेकर कुछ टीजर वीडियो शेयर किए थे और माना जा रहा था कि वह जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि फिर आर्यन खान ने ड्रग्स केस में फंसने के चलते इस पूरे प्रोजेक्ट को पोस्टपोन कर दिया गया। अब शाहरुख खान ने इस पोस्ट के साथ फैंस को फिर से टीज किया है। शाहरुख खान ने लिखा- कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में।