भोपाल । समेत प्रदेश भर में 16 मार्च से 12 से 14 साल तक के डेढ़ लाख बच्चों को कोरोना से सुरक्षा देने वाला टीका लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को ही भारत सरकार की तरफ से जानकारी मिली है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। बच्चों को सूचित कर उन्हें स्कूल बुलाने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग की होगी। विभाग के अधिकारियों ने संबंधित स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि इस उम्र के बच्चों की सूची तैयार करें और उन्हें टीका लगवाने की व्यवस्था करें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में माडल स्कूल या फिर कमला नेहरू स्कूल से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह बच्चों के टीककारण का दूसरा चरण है। इसके पहले 15 से 17 साल तक के बच्चों को टीका लगाया गया था।