मुम्बई के फोर्ट इलाके में माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग पुलिस स्टेशन में बीजेपी के एमएलसी और महाराष्ट्र विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर के खिलाफ फरेब का मामला दर्ज हुआ है। मुंबई बैंक घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। एमआरए मार्ग पुलिस ने आईपीसी की धारा 199,200,406,417,420,465,468, और 120(b) के तहत मामला दर्ज किया है। मुंबै बैंक के बोगस मजदूर मामले में उन पर केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि मजदूर ना होते हुए भी उन्होंने खुद को श्रमिक बताते हुए मुंबै बैंक की संस्था का चुनाव लड़ा और बीस सालों तक सरकार को धोखा देते रहे। जिस वक्त मुंबै बैंक का चुनाव हुआ उस वक्त प्रवीण दरेकर ने खुद को मजदूर बताया और अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवाई। इस चुनाव में वे निर्वाचित भी हुए। प्रवीण दरेकर पर आरोप है कि निर्वाचित होने के बाद उन्होंने बैंक के कई निवेशकों के साथ ठगी
महाराष्ट्र विधानपरिषद के विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर की बढ़ीं मुश्किलें
आपके विचार
पाठको की राय