नगालैंड : नगालैंड के मोन जिले में रविवार को एनएससीएन (के) के उग्रवादियों के हमले में असम राइफल्स के सात और टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान शहीद हो गया। छह जवान घायल और चार लापता बताए गए हैं। सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 23वीं असम राइफल बटालियन के 18 जवान दोपहर में पानी लाने पास ही नहर पर ट्रक से जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे उग्रवादियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले के दौरान हुए मुठभेड़ में दो उग्रवादियों के भी मारे जाने की खबर है।
नागालैंड: सेना के काफिले पर उग्रवादियों का हमला, 8 जवान शहीद, 2 उग्रवादी भी मरे
आपके विचार
पाठको की राय