ग्वालियर : प्रदेश में टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के मामले थम नहीं रहे है. अब मुरैना में दबंगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. बेरहमी से पिटाई की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
आरोप है कि कलुआ सिकरवार नाम का व्यक्ति टोल प्लाजा से एक वाहन बगैर पैसे दिए पास कराना चाहता था. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध बताते हुए हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया. इस बात से खफा कलुआ ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर डंडों से हमला कर दिया.
गुंडागर्दी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना में टोल प्लाजा के तीन कर्मचारी घायल हुए है, जिसमें सबसे ज्यादा गंभीर पुनीत शर्मा है. पुनीत के सिर में डंडे से प्रहार किया गया था. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.
CCTV कैमरे में कैद गुंडागर्दी, टोल के पैसे मांगे तो कर्मचारियों को डंडे से पीटा
आपके विचार
पाठको की राय