इंदौर : इंदौर पुलिस को एक ऐसे चोर की तलाश में है जो तकनीकी रूप से जानकार होने के साथ चोरी करने के लिए कार से निकलता है. हमेशा बंदूक साथ में रखने वाला यह चोर एक जगह चोरी करने पंहुचा था. लेकिन मकान मालिक के लौटने की वजह से उसे भागना पड़ा.

चोरी की यह नाकाम कोशिश अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के प्रभु नगर की है. यहां हाईटेक चोर ने गजेंन्द्र वर्मा के मकान को निशाना बनाने की कोशिश की. इसी दौरान मकान मालिक के आ जाने की वजह से यह चोर फरार हो गया.

सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर खुलासा हुआ कि बदमाश अपनी कार से वारदात को अंजाम देने आया था. इस कार की जब तलाशी ली गई तो कार में पिस्टल का कवर, कारतूस, पेनड्राइव और दस्तावेज मिले है. कार के बारे में तफ्तीश की गई तो वह भी चोरी की निकली.