जयपुर । बगरू स्थानीय थाना इलाके में छितरोली स्थित होटल टरबन किंग में महिला को सामान देने के बहाने कमरे में घुसकर महिला के साथ हुये दुष्कर्म की वारदात करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया की 8 मार्च को पीडिता महिला उदयपुर से अपने दोस्तो के साथ जयपुर आने के दौरान रात्रि का समय होने पर छीतरोली के पास स्थित होटल टरबन किंग में दो कमरे लेकर ठहरे थे। एक कमरे मे पीडिता के दोस्त व दुसरे कमरे मे पीडिता अकेली रेस्ट कर रही थी। इसी दौरान होटल का वेटर चरण सिंह पीडिता को सामान देने के बहाने पीडिता के कमरे मे जाकर पीडिता के साथ जबदस्ती गलत काम किया। इस पर बगरू थाने में मामला दर्ज किया गया। वारदता के बाद आरोपी की वहा पर मौजुद लोगो ने मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात की गंम्भीरता को देखते हुये बगरू एसीपी देवेन्द्र सिंह के निर्देशन मे कांस्टेबल यादराम, रामचन्द्र की टीम गठित की गई। टीम द्वारा प्रयास कर आरोपी चरण सिंह (25) पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी छिलरो निजामपुर हरियाणा हाल निवासी वेटर होटल टरबन किंग छीतरोली को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से से पुछताछ जारी है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी
आपके विचार
पाठको की राय