निंदूरा, बाराबंकी । होली का त्यौहार सभी लोग मिलजुल कर मनाएं। ऐसा कार्य कोई न करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उक्त बातें रविवार को घुंघटेर थाने पर उप जिलाधिकारी डॉ सचिन कुमार क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार तहसीलदार राहुल थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया के संयोजन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम फतेहपुर डॉक्टर सचिन कुमार ने कहां होली के त्यौहार के मद्देनजर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने बताया कि आप सभी लोगों के सहयोग से मतदान सकुशल संपन्न हो गया है। ठीक उसी तरह सभी लोग मतगणना व होली त्यौहार पर भी शांति व्यवस्था बनाएं रहें। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि होली के त्यौहार को अच्छे से मनाएं लेकिन किसी प्रकार का हुड़दंग न होने पाए। चुनाव में दो पक्षों में एक की जीत होती है और एक की हार होती है उसमें किसी प्रकार का झगड़ा वाद विवाद न करें। समस्त क्षेत्र वासियों व ग्राम प्रधानों से अपील है कि अपने बच्चों को नशे के सेवन से रोके तथा बाइक की चाबी बच्चों को कतई न दें। क्योंकि पुलिस उस दिन सक्रिय रहेगी। यदि बाइक पर तीन से चार सवारी बैठे मिले तो चालान निश्चित होगा और गाड़ी थाने लाई जाएगी। यदि कहीं पर कोई समस्या हो तो पीस कमेटी के मेंबर उसे मिलजुल कर आपस में तय कर लें अन्यथा हमें सूचित करें शीघ्र समस्या का निदान किया जाएगा। कार्यक्रम में तहसीलदार राहुल कुमार ने बताया कि आप लोग अपने-अपने मतदान के मुताबिक हार जीत को गले से लगाए किसी तरह का जुलूस न निकाले। ऐसी बात भी न करें जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो, होली के दिन शराब का सेवन न करें तेज रतार से बाइक ना चलाएं। जिससे रंग में भंग न हो। इस अवसर थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया उप निरीक्षक रामजी, पप्पू, जितेंद्र राज मनोज सिंह, मोहम्मद ताहिर प्रमोद कुमार नरेंद्र पूनिया कुलदीप प्रवेंद्र गौरव मनीष क्षेत्रीय ग्राम प्रधान आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हार-जीत को लगाए गले से, होली मनाए दिल से : डॉ. सचिन कुमार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय