निंदूरा, बाराबंकी । आगामी होली के त्यौहार के .ष्टिगत थाना बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप के नेतृत्व में बड़ागांव मल्लावां संगम चौराहा सरसावा हसुआ पारा कतरी कला रीवा शिवा मौजमपुर आदि स्थानों पर लैग मार्च किया गया। लैग मार्च के द्वारा आगामी होली के त्यौहार के दौरान जो दंगा फसाद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी को लाउड हेलर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थाना प्रभारी ने कहां हार जीत को लगाएं गले से होली मनाए दिल से और शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस मौके पर थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप उप निरीक्षक समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
बड्डूपुर पुलिस ने किया लैग मार्च
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय