जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पांच राज्यों में आयें चुनावी परिणामों में कांग्रेस को मिली भारी शिकस्त पर मीडिया से चर्चा में कहा कि पंजाब में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है उस पर चिंता जरूरी है राजनीति में कई तरह की परिस्थितियां बन जाती है उससे घबराना नहीं चाहिए। उन्होने भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर लोगों की भावनाओं को ठगते है धर्म के नाम धु्रवीकरण कर राजनीति कर रहे है।
गहलोत ने कहा कि यह चिंता की बात है कि कांग्रेस को पांचो राज्यों में सरकार बनाने का अवसर नहीं मिला मगर कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत पर विपक्षी पार्टी सोचने को मजबूर जरूर है कांग्रेस का कार्यकर्ता घबराने वाला नही आगे आने वाले चुनाव में पूरी दमखम के साथ भारतीय जनता पार्टी के उस कथन को असत्य में बदल देंगे जिसमें वो अपनी सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैने वो भी जमाना देखा है जब भारतीय जनता पार्टी के अनुसांगिग संगठन राष्टीय स्वयं सेवक संघ को 542 की लोकसभा में केवल दो सीटें मिली थी। उन्होने कांग्रेस के इतिहास को मिटाने की जूररत करने वाले भारतीय जनता पार्टी के शीर्षत नेताओं को कहा कि कांग्रेस भारत के जन जन में विद्यमान है भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि धर्म और धु्रवीकरण के आधार पर वोटरों से ठगी करने में कामयाब होने पर भाजपा इतना इतराये नहीं देश देखता है कि कांग्रेस ने आजादी के वक्त से लेकर आज तक अपने 2 प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी और 1 पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह नेताओं को देश की एकता, अखण्डता को अक्षुण रखने के नाम पर न्यौछावर कर दिया। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की सूझबूझ और देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर नीति पर तर्क देकर विपक्षी पार्टी का नेता होने के नाते मुकाबला करने को कमत्तर नहीं आकना चाहिए एक तरफ प्रधानमंत्री और उनकी कांग्रेस पार्टी के लिए नकारात्मक सोच दूसरी तरफ एक अकेला कांग्रेस का नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर ट्विट का मुकाबले तर्क के साथ करते है उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री केवल कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को अपनी सभाओं में सबसे पहले टारगेट के रूप में लेते है और सम्बोधन की समाप्ति के बाद भी राहुल गांधी को ही बदनाम करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र की हत्या हो रही है संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है सारी एजेंसियां इनके दबाव के अंदर है सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी, ज्यूडिशयली, केन्द्र सरकार के दबाव में काम करती है और विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टारगेट करती है फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्षी पार्टियों को ही कोसते है कि एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही है जिन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन चुनावों में हमने देखा कि भरपूर धु्रवीकरण की कोशश की गई मगर मुख्य मुद्दे जो आमजन से जुडे है रोटी, कपड़ा, मकान, स्वासथ्य, रोजगार, सब पीछे छूट गए केवल इमोशन इश्यूज पर चुनाव लड़ा गया उन्होने कहा कि नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने धर्म के नाम पर धुुव्रीकरण कर राजनीति करने का आधार बना लिया है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। हम भाजपा से पूछना चाहते है कि कांग्रेस के 70 साल के शासन को कोसते है हमे बतायें कि आज अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े देशो में देश भारत के प्रधानमंत्री है वो तभी है जब कांग्रेस ने 70 साल के लोकतंत्र को प्रगतिकाकरक विकास के नाम अक्षुण बनायें रखा।
भाजपा नॉन इश्यू को इश्यू बनाती है-सीएम गहलोत
आपके विचार
पाठको की राय