नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में आई गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए फिसलकर 27,030 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जबकि चांदी 210 रुपए चढ़कर 37210 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
 
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोने की कीमतें 6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गई है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1174.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ।
 
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के समय को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण सोना दबाव में है। फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि पहले से काई समय तय करने की बजाय नये आर्थिक आंकड़े आने के बाद इस मुद्दे पर तत्काल फैसला किया जाएगा। इस कारण बाजार में उम्मीद जगी है कि यह बढ़ोतरी साल की तीसरी तिमाही के दौरान हो सकती है। वहीं, डॉलर में भी कल तेजी रही जिससे सोने पर दबाव बढ़ा है।