ईएमएस । यूपी के जिला अमेठी में अधिवक्ताओं ने गौरीगंज-185 विधानसभा से सपा प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह की जीत होने पर एक- दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहिर की। मुसाफ़िरखाना स्थित दीवानी परिसर में शुक्रवार को सपा प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह की जीत होने पर मिठाईयां बांटी और खुशी जाहिर की। बीते 10 मार्च को हुई मतगणना में गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी को 6963 मतों से परास्त कर जीत दर्ज की। राकेश प्रताप सिंह को 79040 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मिश्र को 72077 वोट हासिल हुआ। गौरतलब है कि राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने है। खुशी जाहिर करने वाले अधिवक्ताओं में अवधेश सिंह,कुँवर प्रदीप सिंह,समर बहादुर सिंह,राजेंद्र यादव, सुग्रीव कुमार मिश्र,सुनील कुमार यादव,सहित कई अधिवक्तागण व लिपिक मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी ने लगाई 'जीत की हैट्रिक' अधिवक्ताओं ने जताया हर्ष,बांटी गई मिठाईयां.
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय