बिग बॉस 15 खत्म हो जाने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। बिग बॉस के दौरान ही राकेश बापट के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं। शो खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी के परिवार के साथ राकेश बापट काफी क्वालिटी टाइम भी बिताते हुए नजर आए। बीते दिनों ही एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि शमिता शेट्टी ने राकेश बापट के साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कई मुद्दों पर विचार ना मिलने की वजह से शमिता और राकेश ने अलग होने का फैसला लिया है। इस दावे को सुनने के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट के फैन्स के बीच खलबली ही मच गई। शमिता शेट्टी ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके ब्रेकअप की खबर महज एक अफवाह है।
शमिता शेट्टी ने किया राकेश बापट संग ब्रेकअप
आपके विचार
पाठको की राय