मुंबई। शाहिद कपूर की फिल्म हैदर और रितिक रोशन की बैंग बैंग एक ही दिन यानी 2 अक्टूबर को रिलीज होनी है। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होना तय है। लेकिन शाहिद कपूर का कहना है कि हैदर और बैंग बैंग दोनों अलग अलग टेस्ट की फिल्में हैं। दोनों का दर्शक वर्ग अलग है।
बकौल शाहिद, 'मैंने बैंग बैंग के प्रोमो देखे हैं। मुझे ये काफी अच्छे लगे हैं और मैं यह फिल्म देखने जरूर जाऊंगा। दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो सकती हैं। बैंग बैंग बड़े बजट की फिल्म है जबकि हैदर पर ज्यादा पैसा नहीं लगा है। ऐसे में हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हैदर एक स्याह फिल्म है तो बैंग बैंग एंटरटेनमेंट फिल्म है। दोनों एक दूसरे से अलग हैं।'
फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर शेक्सपियर के उपन्यास हैमलेट पर आधारित है। फिल्म में शाहिद, तब्बू, इरफान खान, केके मेनन और श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं सिद्धार्थ राज आनंद के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बैंग बैंग हॉलीवुड फिल्म नाइट एंड डे का ङ्क्षहदी रीमेक है। फिल्म में रितिक के साथ कट्रीना कैफ प्रमुख भूमिका में है।