मुंबई। सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है कि 'सिंघम रिटर्न्‍स' की वजह से दिग्गज हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलॉन की फिल्म की रिलीज टल गई। 'सिंघम रिटर्न्‍स' की वजह से स्टैलॉन की फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3Ó की रिलीज डेट भारत में एक हफ्ता आगे खिसका दी गई है।

9 करोड़ डॉलर के भारी भरकम बजट की फिल्म 'द एक्सपेंडेबल्स 3' 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स 'सिंघम रिटर्न्‍स' से टकराव नहीं चाहते थे इसलिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई। फिल्म रिलीज होने के सिर्फ तीन दिन के अंदर 16 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।

दूसरी तरफ 'सिंघम रिटर्न्‍स' ने भारत में तहलका मचाया हुआ है। 32 करोड़ की ओपनिंग के साथ अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ दो दिन में 53 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।