भारतीय मानक ब्यूरो ने विनिर्माताओं को सोया उत्पादों पर आईएसआई के निशान का इस्तेमाल करने को कहा है | आम लोगों के बीच सोया उत्पादों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए ऐसा किया गया है | सरकारी प्रमाणन एजेंसी बीआईएस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोया उत्पाद विनिर्माता उससे गुणवत्ता का प्रमाण लेकर अपने उत्पादों पर आईएसआई के निशान का इस्तेमाल करना शुरू करें | BIS ने सोया उत्पादों के संबंध में भारतीय मानक विषय पर आयोजित एक वेबिनार में कहा कि सोयाबीन से बनने वाले अलग-अलग उत्पादों की स्वीकार्यता लोगों के बीच लगातार बढ़ रही है | ऐसी स्थिति में इन उत्पादों के मानक को सुनिश्चित करना जरूरी है |
ISI मार्क 1955 से भारत में औद्योगिक उत्पादों के लिए एक स्टैंडर्ड कम्पलायंस मार्क है | मार्क प्रमाणित करता है कि कोई उत्पाद भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भारत के राष्ट्रीय मानक निकाय द्वारा विकसित एक भारतीय मानक (IS) के अनुरूप है |