बिहार। गया जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात एक बोलोरो गाड़ी में एक व्यक्ति को गाड़ी में बंद कर गाड़ी में आग लगा दी गई। गाड़ी सहित व्यक्ति भी जल गया। बताया जाता है कि राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है यहां तक कि उसका नंबर भी मिट गया है लेकिन जले हुए व्यक्ति का कंकाल उस गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है।
बिहार में युवक को गाड़ी में बंद कर जिंदा जलाया
आपके विचार
पाठको की राय