नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने-माने पत्रकार अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कामकाज के तरीकों पर बेहद तीखा हमला किया है । शौरी ने जहां मोदी की काबिलियत पर सवाल उठाए, वहीं उनके मुताबिक बीजेपी को मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली की तिकड़ी चला रही है। उन्होंने विवादित सूट को लेकर भी मोदी की आलोचना की।
शौरी अंग्रेजी न्यूज चैनल 'हेडलाइंस टुडे' के एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यस्था को ठीक से नहीं चला पा रहे हैं। उन्होंने मोदी पर अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुबानी हमलों पर आंखें मूंदे रखने का भी आरोप लगाया।
'सरकार का ध्यान सुर्खियां बटोरने पर'
इंटरव्यू के दौरान शौरी से मोदी सरकार के विकास दर को 10 फीसदी तक ले जाने की कोशिशों को 'अतिशयोक्ति' करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए जाते हैं। इनमें कोई हकीकत नहीं है। शौरी ने कहा, 'सरकार का ध्यान नीतियों को सही अंजाम तक पहुंचाने के बजाय सुर्खियां बटोरने पर है।'
सूट को लेकर भी मोदी पर हमला
शौरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरान विवादित सूट पहनने को लेकर भी मोदी पर हमला बोला। उन्होंने इसे मोदी की बड़ी गलती करार दिया। शौरी ने कहा, 'मैं समझ नहीं पाया कि मोदी ने वह सूट क्यों स्वीकार किया। आप गांधी का नाम लेकर ऐसी चीजें नहीं पहन सकते।'
अरुण शौरी वाजपेयी सरकार के दौरान बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे। वाजपेयी ने उन्हें संचार, सूचना और प्रत्यक्ष निवेश जैसे अहम मंत्रालय दिए थे, लेकिन मोदी सरकार में उन्हें कोई जगह नहीं मिली।
अरुण शौरी का मोदी पर तीखा हमला, सूट-काबिलियत पर उठाए सवाल
आपके विचार
पाठको की राय