बॉलीवुड में महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव जैसे क्रिकेटर्स पर बायोपिक बन चुकी है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है। क्रिकेटर प्रवीण तांबे की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का नाम 'कौन प्रवीण तांबे' है। वहीं, अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े क्रिकेटर प्रवीण तांबे का किरदार निभा रहे हैं और ट्रेलर में भी उनका दमदार अंदाज देखने को मिला है। इस ट्रेलर को देखने से पता चल रहा है कि फिल्म में प्रवीण तांबे के सिर्फ खेल के बारे में नहीं बताया जाएगा। बल्कि फिल्म में उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ पता चलेगा।
2 मिनट 51 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में हुई है। श्रेयस तलपड़े बॉलिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद उनका संघर्ष भी दिखाया गया है और फिर उनकी निजी जिंदगी भी देखने को मिल रही है, जिसमें उन्हें कई ताने सुनने को मिलते हैं। उनकी शादी और फिर पत्नी संग उनके झगड़े, इस फिल्म में सब कुछ है। साथ ही इस ट्रेलर में ये भी देखने को मिला है कि कैसे नौकरी करने के बावजूद प्रवीण तांबे ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा था और उन्होंने अपने सपने को पूरा किया। इस ट्रेलर में श्रेयस बोलते हुए भी दिखे हैं कि एज वेज में मैं विश्वास नहीं रखता हूं।