अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी की आपातकाल बैठक जिला कार्यालय क्वार्सी पर जिला अध्यक्ष गिरीश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मतगणना प्रभारी समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद साहब बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहम्मद फहद साहब ने कहा कि कल मतगणना होनी है मतगणना में हमारे अभिकर्ता ओं को पैनी नजर रखनी होगी पोस्टल पेपर बीबीपेट ईवीएम की गिनती करते समय ईवीएम मशीनों के नंबरों का मिलान अवश्य करें तथा कुल मत कितने हैं और कितने वोट डाले गए हैं। इन सभी बारीकियों के साथ मुस्तैदी से हमें मतगणना स्थल पर डटे रहना है। जब तक ईवीएम और पोस्टल बैलट पेपर की गिनती पूर्ण ना हो जाए जीत का प्रमाण पत्र ना मिल जाए तब तक हमें अपनी टेबल को छोड़कर नहीं जाना है। जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी के कारण ही अलीगढ़ की स्थिति और जनपदों से बेहतर रही है। कल होने वाली मतगणना में हर समाजवादी साथी को अपनी सक्रियता और काबिलियत का परिचय देने की आवश्यकता है। निश्चित हम जनपद अलीगढ़ से 7 विधानसभा सीटे जीत कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष् अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ता एवं समर्थक आम जनता अपने वोट की स्वयं सुरक्षा एवं रखवाली में अपना योगदान दे।
बैठक में अहमद सईद सिद्धकी, डॉक्टर कृपाल सिंह यादव, राजेश सैनी,लक्ष्मी धनगर, संजय शर्मा, रंजीत चौधरी, विजय प्रजापति, राम कुमार नागर, ठाकुर सोमवीर सिंह, भूदेव सिंह कुंतल, पप्पू प्रधान, जैकी ठाकुर, राधा कृष्ण शर्मा,प्रशांत बाल्मीकि आदि के अलावा नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हर समाजवादी को अपनी सक्रियता और काबिलियत का परिचय देने की आवश्यकता हैःगिरीश यादव
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय