ब्रूसेल्स: बेल्जियम के फुटबालर ग्रेगरी मर्टेन्स का खेल के दौरान दिल का दौरा पडऩे के तीसरे दिन कल यहां स्थानीय अस्तपाल में निधन हो गया। लोकेरेन की तरफ से स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरा यह 24 वर्षीय डिफेंडर सोमवार को जेंक के खिलाफ मैच के दौरान मैदान पर गिर पड़ा था। उन्हें मैदान पर ही तुरंत आपात उपचार मुहैया कराया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वह कोमा में चले गए थे।
मर्टेन्स ने अपने करियर की शुरूआत देश के सबसे सफल क्लब एंडरलेच्ट से की लेकिन वह पिछले साल जनवरी में लोकेरन से जुड़ गये थे। वह बेल्जियम की अंडर-21 टीम से भी खेल चुके थे।