रोहतक(हरियाणा) : एक युवक पूर्व विधायक के घर पहुंच विधायक को धमकी भरा पत्र थमा मांगी 50 लाख की चौथ। जाते-जाते गोली भी चला दी। मामला हरियाणा के रोहतक का है। युवक पूर्व विधायक बीबी बतरा के घर तक पैदल आया और रैकी की। जैसे ही बतरा गाड़ी से उतरे तो उनके हाथ में निमंत्रण पत्र के बहाने धमकी भरा पत्र थमा दिया। जाते-जाते गोली भी चला दी।

गोली गाड़ी में लगी है। हालांकि तब तक बतरा घर में प्रवेश कर गए थे। पत्र में लिखा गया है कि 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। पत्र के नीचे आसन गांव निवासी प्रदीप उर्फ काला का नाम लिखा है। पुलिस ने पूर्व विधायक के बयान पर प्रदीप और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रदीप के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। हालांकि कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस चाहे अब कितनी भी तेजी दिखाए, पूरी वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जब वीवीआईपी भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी पुलिस से क्या उम्मीद कर सकता है। मामला बुधवार देरशाम का है। गाड़ी बार प्रधान लोकेंद्र फौगाट की है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बतरा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

शहर के पूर्व विधायक बुधवार देर शाम दिल्ली से घर लौटे थे। घर के बाहर गाड़ी से उतरे तो गेट पर एक युवक दिखाई दिया। जींस और सफेद टी-शर्ट पहने युवक बतरा के नजदीक पहुंच गया। उसने पूर्व विधायक के हाथ में कुछ कागज पकड़ाए और पूछने पर कहा कि निमंत्रण है। बतरा पत्र लेकर भीतर घुस गए और ड्राइवर सामान निकालने लगा।

इसी दौरान जोर का धमाका हुआ। भीतर जाकर बतरा ने पत्र पढ़ा तो पता चला कि उनसे 50 लाख की चौथ मांगी गई है। इस पर वे तुरंत बाहर आए और चालक से पूछा कि फायरिंग हुई है। तुरंत एसपी शशांक आनंद को सूचना दी। एसपी आनंद, डीएसपी अमित भाटिया, सिविल लाइन पुलिस और तीनों सीआईए की टीम मौके पर पहुंचीं।

टीमों ने जांच की तो कारतूस का खोल बरामद हुआ, लेकिन ये नहीं पता चला कि गोली कहां चली है। बृहस्पतिवार सुबह जब बार प्रधान ने गाड़ी देखी तो पता चला कि गोली उनकी गाड़ी में लगी है।

पुलिस ने बतरा की कोठी पर लगे सीसीटीवी कैमरों व एक अन्य कोठी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में युवकों के चेहरों का मिलान किया गया है।

ये लिखा है पत्र में: विधायक को धमकी भरे 6-7 कागज मिले हैं। इनमें उनसे 24 घंटे के भीतर 50 लाख रुपये देने की मांग की गई है। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। नीचे प्रदीप उर्फ काला निवासी आसन का नाम लिखा है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने बतरा के बयान पर प्रदीप उर्फ काला समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

छापामारी के बाद भी पुलिस खाली हाथ
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने आसन गांव में भी रेड कर प्रदीप काले का फोटो बरामद किया है। उसकी पहचान भी पूर्व विधायक से कराई है। वहीं, मोबाइल डंप भी निकाले जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि दो युवकों को राउंडअप भी किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि काले के खिलाफ झज्ज में हत्या के प्रयास, रोहतक में मारपीट समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अमित भाटिया, डीएसपी, रोहतक ने बताया कि जांच के लिए चार टीम गठित की गई हैं। अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।’