रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन उपाध्याय की अदालत में गुरुवार को राज्यसभा सांसद केडी सिंह के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी. अब इस सीट के लिए चुनाव का रास्त साफ हो गया है. 
 
इससे पूर्व प्रतिवादी की ओर से अदालत को बताया गया कि अब यह याचिका अप्रासंगिक हो गयी है. प्रतिवादी पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद हैं. गौरतलब है कि प्रार्थी बैजनाथ राम ने वर्ष 2010 में चुनाव याचिका दायर की थी. उन्होंने  निर्वाचन को निरस्त करने का आग्रह किया था.