लखनऊ । उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा के ठोस बंदोबस्त किये गए हैं। 

फरेंदा विधानसभा उपचुनाव में करीब 3.23 लाख मतदाता सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रत्याशियों में एक महिला भी शामिल है। निर्वाचन आयोग के एक स्पोकमैन ने इस बारे में बोला है कि निष्पक्ष और पुरी तरह से शांति पूर्ण मतदान मतदान हो रहे है प्रशासन ने जितना जरूरी हो सके उतनें सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। सामान्य प्रेक्षकों के साथ-साथ 147 माइक्रो प्रेक्षक, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 62 जोनल मजिस्ट्रेट भी इसमें लगाए गए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 312 मतदेय स्थल हैं जिनमें 49 संवेदनशील हैं। 

उन्होंने इस बारे में बोला है कि मतदान के लिए 1649 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 17 कम्पनी केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं। दस मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही 108 डिजिटल कैमरों व 20 वीडियो कैमरे से वीडियोग्राफी भी हुई थी। 

बताया जाता है कि सरकारी टेंडर लेने के आरोप में फरेंदा के बीजेपी एमएलए बजरंग बहादुर सिंह की सदस्यता खत्म होने की वजह से उपचुनाव कराया गया है। चुनाव मैदान में बजरंग बहादुर सिंह के अलावा सपा के विनोदमणि त्रिपाठी व कांग्रेस के वीरेंद्र चैधरी सहित सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।