मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई | बुधवार को लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी नजर आई | आईटी, रियल्टी शेयरों में मजबूती से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा बढ़ गया | जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी 110 अंक चढ़कर 16120 के स्तर पर पहुंच गया | एशियाई बाजारों में तेजी से बाजार को सहारा मिला है | सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, ऑटो, मेटल पीएसयू बैंक में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है |
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है | बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है | जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.10 फीसदी तेजी आई है |