मोगा। गांव गिल के निकट बुधवार देर सायं ओरबिट ट्रांसपोर्ट की बस में एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी से मनचले युवकों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। महिला के विरोध करने पर बस कंडक्टर भी युवकों के साथ शामिल हो गया। इसके बाद महिला व उसकी बेटी चलती बस से फेंक दिया गया।
इसमें लड़की की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं लड़का हादसे में बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि यह बस पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की है जो निजी बस सेवा के तौर पर चलती है।
पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। गांव निवासी महिला बुधवार सायं को सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी व नौंवी में पढ़ते बेटे को साथ लेकर अपने ननिहाली गांव गुरूसर कोठे जाने के लिए निजी कंपनी की ओरबिट बस में सवार हो गई। उस बस में अधिकतर युवक सवार थे।
मोगा से जैसे ही बस कोटकपूरा रोड पर पहुंची, तो बस में सवार युवकों ने उक्त महिला व उसकी बेटी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी, जिसका महिला ने विरोध किया। इस बारे में बस कंडक्टर से उक्त युवकों की शिकायत की, लेकिन वह भी युवकों के साथ मिलकर उन से छेड़छाड़ करने लगा। इतने में महिला ने बस रोकने के लिए चालक से कहा, परंतु उसने इससे इन्कार कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
आरोप है कि दोनों को आरोपियों ने बस से फेंक दिया। इस हादसे में 15 वर्षीय अर्शदीप कौर की जहां मौत हो गई, जबकि उसकी माता छिंदर कौर बुरी तरह से घायल हुई है। घटना के बाद बस चालक, कंडक्टर व हॉकर बस को छोड़कर फरार हो गए। घायल महिला को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने बस को बाघापुराना थाने में पहुंचा दिया है।