जबलपुर : जबलपुर पुलिस ने हलवाई कुंज बिहारी की हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. कुंज बिहारी की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई थी. पुलिस ने सूरज नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक कुंज बिहारी का आरोपी सूरज से विवाद चल रहा था. घामापुर पुलिस के मुताबिक विवाद चलते पहले भी कई बार दोनों का बड़ा विवाद हो चुका है. सोमवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा की सूरज ने पत्थर से सिर कुचल कर कुंज बिहारी की हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद शव को पहाड़ी पर ले जाकर फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो खुलासा हुआ कि कुंज बिहारी का सूरज से विवाद चल रहा था. इसी आधार पर सूरज से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुराने विवाद में हलवाई की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय