कोरोना संक्रमण कम होते ही अब हवाई यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में हवाई यात्रियों की संख्या में 11 माह में तीन लाख 79 हजार की बढ़ोतरी हो गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 9130 उड़ानों की आवाजाही हुई और वित्तीय वर्ष 2021-22 में 13599 उड़ानों की आवाजाही हुई। विमानन अधिकारियों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण कम होते ही हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। 

वित्तीय वर्ष 2020-21 में 11 माह में नौ लाख 742 यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11 माह में 12 लाख 80 हजार 292 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस प्रकार 11 महीनों में हवाई यात्रियोंकी आवाजाही तीन लाख 79 हजार से अधिक बढ़ गई। इस प्रकार 11 महीनों में हवाई यात्रियों की आवाजाही में करीब 30 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उड़ानों की आवाजाही भी 40 फीसद बढ़ी है। जयपुर और वाराणसी के लिए रायपुर से उड़ान शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रैवल्स कंपनियों के पास पत्र भी दिया गया है। उद्योगपतियों और ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि जयपुर, वाराणसी के लिए उड़ान शुरू होने से आम यात्रियों को फायदा होगा। साथ ही व्यापार-उद्योग की रफ्तार में भी बढ़ोतरी होगी।