'बाहुबली' एक्टर प्रभास और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म 'राधे श्याम' का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री ने पहले ही प्रशंसको पर अपना जादू कर दिया और बाकी कसर फिल्म के गानों ने पूरी कर दी है। हाल ही में फिल्म का सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी और अब मंगलवार को फिल्म का एक और नया गाना 'मैं इश्क में हूं' जारी कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यूटयूब की बात करें तो गाने को रिलीज के सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही 1 लाख 97 हजार से ज्यादा व्यूज और 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
राधे श्याम का गाना 'मैं इश्क में हूं' फिल्म के बाकी गानों से थोड़ा अलग है, क्योकि पहली बार इस गाने के जरिए दोनों एक्टर्स के बीच की दूरियों को दिखाया गया है। वीडियो में प्रभास और पूजा बेहद ही खूबसूरत सेटअप में बॉल डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान दोनों के चेहरे से खुशी कहीं गायब है। जो इनके प्यार में आई उलझन को साफ बयां कर रही है। फिल्म के पिछले टीजर से ये बात तो सामने आ गई थी कि प्रभास द्वारा निभाए गए आदित्या के किरदार की किस्मत में शादी नहीं लिखी है और अब इस गानें में यह बताने की कोशिश की गई है कि प्रभास और पूजा के प्यार ने किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया है और फिल्म इसी के इर्द- गिर्द घूमती है।