रायपुर। । नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में रंग-बिरंगी पक्षियों का कलरव सुनाई देगा। जंगल सफारी जाने वाले पर्यटक अब शेर और भालू के साथ ही रंग बिरंगी पक्षियों को देख सकेंगे। सफारी के दस एकड़ में पक्षी विहार का निर्माण किया जाना है, जिसमें पांच एकड़ में जलीय पक्षी तथा पांच एकड़ में जमीन में रहने वाले पक्षियों के लिए बनाया जाएगा। इनके निर्माण के लिए सफारी प्रबंधन को नेशनल जू अथारिटी से अनुमति मिल गई है। जंगल सफारी प्रबंधन ने राज्य सरकार से बजट के रूप में 12 करोड़ रुपये की मांग की है। बजट स्वीकृत होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी लगभग 320 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। वर्तमान में सफारी में टाइगर, हिरण, हर्बीवोर और लायन सहित अन्य वन्यजीव सफारी की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसमें 131 एकड़ में खंडवा जलाशय फैला हुआ है, जो सफारी की सुंदरता को और बढ़ा रहा है। अपनी विशेषताओं के कारण यह पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान जंगल सफारी में पर्यटकों की संख्या नाम मात्र की थी, लेकिन संक्रमण खत्म होते ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने लग गई है। वर्तमान में शनिवार और रविवार को दो हजार से अधिक पर्यटक आ रहे हैं। वहीं, रोजाना करीब 700 से 800 पर्यटक पहुंच रहे हैं।