रायपुर। सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई। सदन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 13वें सत्र में अभिभाषण प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, मुझे खुशी है कि माननीय सदस्य के रूप में आप लोगों ने इस सदन की गौरवशाली परंपराओं का निर्वाह किया है। लोकतंत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जनहित तथा प्रदेशहित के प्रति आपका समर्पण अनुकरणीय रहा है। यही वजह है कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य जनहितकारी विकास के लिए देश और दुनिया में अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। मैं कामना करती हूं कि आप लोग इसी तरह छत्तीसगढ़ की यश-पताका को ऊंचा उठाए रखेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू
आपके विचार
पाठको की राय